भुवनेश्वर। भाजपा के वरिष्ठ नेता और धामनगर के विधायक विष्णु सेठी का अंतिम संस्कार सोमवार की रात भद्रक जिले के तिहिड़ी प्रखंड के उनके पैतृक गांव मंगराजपुर में किया गया। सेठी के बेटे सूरज सूर्यवंशी ने उनको मुख्गानि दी। गांव के लोगों और उनके चहेतों ने नम आंखों से उनको अंतिम विदाई दी।
सेठी ने सोमवार को भुवनेश्वर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में इलाज के दौरान अंतिम सांस ली। वह उच्च रक्तचाप, मधुमेह और गुर्दे की पुरानी बीमारी सहित कई बीमारियों से पीड़ित थे और अस्पताल में सप्ताह में तीन बार उनका डायलिसिस चल रहा था।
सेठी अपने पैतृक भद्रक जिले के दो अलग-अलग निर्वाचन क्षेत्रों से दो बार राज्य विधानसभा के लिए चुने गये। वह पहली बार साल 2000 में चांदबली विधानसभा क्षेत्र से और फिर साल 2019 में धामनगर विधानसभा सीट से सदन के लिए चुने गये थे। वह ओडिशा विधानसभा में विपक्ष के उपनेता के रूप में कार्यरत थे।
