भुवनेश्वर। कलाहांडी जिले की खोलंग पंचायत के अंतर्गत डुंगुरीगुड़ा गांव में आज अपने खेतों में पानी की आपूर्ति के लिए नाला खोदने के दौरान दो किसानों की मौत हो गयी। बताया जाता है कि अर्द्धनिर्मित नहर से पानी निकालने के लिए वे नाले की खुदाई कर रहे थे। इसी दौरान वहां मिट्टी धंस गयी, जिससे दोनों की मौत हो गई। इस घटना की सूचना पाते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में मामला दर्ज किया गया था।
Check Also
ओडिशा में किसानों को 1,904 करोड़ की इनपुट सब्सिडी मिली
सरकार ने इस सीजन में अब तक 26,28,228 टन धान की खरीद की भुवनेश्वर। ओडिशा …