-
विभिन्न देवालयों में प्रधानमंत्री के दीर्घ व निरामय जीवन के लिए की गई पूजार्चना
-
युवा मोर्चा की ओर से प्रदेश व्यापी रक्तदान शिविरों का आयोजन
भुवनेश्वर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 72वें जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई ने 15 दिनों के सेवा पखवाड़ा का प्रारंभ किया। जन्मदिन के अवसर पर राज्य भर के देवालयों में पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए पूजा-अर्चना करने के साथ-साथ स्वस्थ व निरामय जीवन की कामना की।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष समीर मोहंती ने भुवनेश्वर में सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मोहंती के अलावा अनेक कार्यकर्ताओं ने रक्तदान के लिए पंजीकरण किया। इस पखवाड़ा के दौरान सभी जिलों में पौधारोपण, विभिन्न सेवा कार्य, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर, क्रुत्रिम अंग व उपकरण प्रदान करने, सरोवरों की स्वच्छता, प्रधानमंत्री के जीवन को लेकर प्रदर्शनियां आयोजित की जायेंगी।
15 दिनों तक चलने वाले इस अभियान में प्रधानमंत्री द्वारा शुरु किये गये कल्याणकारी योजनाओं को लोगों के पास पहुंचाने का प्रयास किया जायेगा। इस दौरान आगामी 25 सितंबर को पंडित दीन दयाल जयंती व दो अक्टूबर को गांधी जयंती भी मनायी जायेगी।
उधर, भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष इराशीष आचार्य के नेतृत्व में युवा कार्यकर्ताओं ने राज्य के विभिन्न स्थानों पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया। राज्य के अनुगूल, भद्रक, बालेश्वर, बरगड़, बलांगीर, बौध, कटक, देवगढ़, ढेंकानाल, गंजाम, जगतसिंहपुर, झारसुरगुड़ा, कलाहांडी, केन्दुझर, मयूरभंज, नवरंगपुर, रायगड़ा, संबलपुर, सोनपुर, राउरकेला, कंधमाल व कोरापुट जिले में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया।