-
बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल गणेशीलाल और कटक के मेयर सुभाष सिंह करेंगे शिरकत
कटक। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गीता ज्ञान मंदिर में महाराज अग्रसेन जी की 5176वीं जयंती को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाने की तैयारी है। इसके लिए विस्तृत रूप से समिति के अध्यक्ष विजय खंडेलवाल, महामंत्री संपत्ति मोड़ा, कोषाध्यक्ष स्वदेश अग्रवाल, कार्यक्रम जनसम्पर्क अधिकारी विनय खण्डेलवाल एवं अन्य पदाधिकारियों ने आज प्रस्तुति बैठक की।
आरम्भ में महाप्रभु श्री जगन्नाथ एवं मंदिर के संस्थापक पूज्य बिहारी बाबा जी की स्तुति करते हुए सभा प्रारम्भ की गयी। पिछले 25 वर्षों से गीता ज्ञान मंदिर में महाराजा अग्रसेन जयंती मनायी जा रही है।
बताया जाता है कि ओडिशा में ये एक मात्र ऐसा मन्दिर है, जिसमें चारों धाम के साथ ही साथ महाराजा अग्रसेन का मंदिर भी स्थापित है।
बैठक में निर्णय लिया गया कि समाज के परम पूज्य जिनकी उम्र 75 साल से ऊपर है, उनको अग्र शिरोमणि सम्मान एवं जो आर्थिक रूप से समाज में कमजोर हैं उनका यथोचित सम्मान मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल एवं कटक के मेयर सुभाष सिंह 23 सितंबर को शाम 5:00 बजे करेंगे।
26 सितंबर सुबह 10:00 बजे महाराजा अग्रसेन जी का ध्वजारोहण स्वागत गान एवं आरती के साथ सभी अग्र बंधुओं प्रसाद ग्रहण कर अपने आप को गर्वित एवं प्रफुल्लित महसूस करेंगे।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए युवा वर्ग, महिलाएं एवं उपस्थित सभी गणमान्य ने पूर्ण जोश के साथ कार्य को सफल बनाने में अपना योगदान देने की बात कही है।
विशेष कर श्याम सुंदर पोद्दार, स्वतंत्र अग्रवाल, प्रवेश अग्रवाल,प्रेम अग्रवाल, सुभाष केड़िया, प्रकाश अग्रवाल, शरद अग्रवाल, ज्ञान अग्रवाल, वीणा अग्रवाल, शशि अग्रवाल, रितु अग्रवाल, ज्योति खंडेलवाल, रिद्धि अग्रवाल, दीप्ति अग्रवाल, पूनम सहानी एवं रितु बजाज आदि का पूर्ण सहयोग रहा।