-
खराब मौसम की वजह से शो में थोड़ी देरी
-
वायुसेना के नौ विमानों ने गर्जना के साथ दिखाये अपने जलवे
पुरी। महाप्रभु श्री जगन्नाथ की पावन धरती और महाधाम पुरी में आज भारतीय वायुसेना के जवानों ने हैरतंगेज सूर्यकिरण एयरशो का आयोजन किया। हालांकि खराब मौसम के कारण शो अपने निर्धारित समय पर शुरू नहीं हो पाया, लेकिन मौसम साफ होते ही वायुसेना के नौ विमान नीले समुद्र के ऊपर गर्जना भरने लगे और पायलटों ने अपने करतबों से लोगों नजर अपनी तरफ टिकाये रखा। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत इस एयरशो का आयोजन किया गया था। हजारों लोग यहां ब्लू फ्लैग बीच पर एयरशो देखने के लिए एकत्र हुए थे, जिसमें भारतीय वायुसेना के पायलटों ने व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के बीच अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। एयरशो देखने के लिए ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ समुद्र तट पर मौजूद थे। इससे पहले, राजधानी भुवनेश्वर में भी 16 सितंबर को भारतीय वायुसेना का एरोबेटिक्स सूर्यकिरण एयरशो देखा गया था।