-
ओडिशा में भारी बारिश को लेकर पीली चेतावनी जारी
भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव में 20 सितंबर के आसपास पश्चिम-मध्य और उससे सटे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर एक नया निम्न दबाव बनने की संभावना है। यह जानकारी रविवार को भारतीय मौसम विभाग ने दी। बताया जाता है कि इसके प्रभाव से आज से राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है।
खुर्दा, कटक, पुरी, केंद्रापड़ा, जगतसिंहपुर, गंजाम, गजपति, कंधमाल और कलाहांडी जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए पीली चेतावनी जारी की है। इसी तरह, बालेश्वर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रापड़ा, पुरी, गजपति, गंजाम, कलाहांडी, कंधमाल, कटक, जगतसिंहपुर, केंदुझर, मयूरभंज, अनुगूल, ढेंकानाल, रायगड़ा, कोरापुट, मालकानगिरि, नयागढ़ और बौध जिले में एक या दो स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
