पुरी। भारत के प्रधान न्यायाधीश ने शनिवार को पुरी श्रीमंदिर में महाप्रभु श्री जगन्नाथ, देव बलभद्र और देवी सुभद्र के दर्शन किये। मुख्य न्यायाधीश यूयू ललित अपने परिवार के साथ मंदिर परिसर में घूमे और सभी देवों के दर्शन किये। भारत के मुख्य न्यायाधीश के रूप में पदभार संभालने के बाद पुरी श्री जगन्नाथ मंदिर की यह उनकी पहली यात्रा थी। पुरी आने से पहले उन्होंने कटक में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के पासिंग-आउट समारोह में भाग लिया। उन्होंने नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के छात्रों को संबोधित किया और छात्रों को डॉक्टरेट और डीएलआईटी की डिग्रियां प्रदान की। इसके बाद सीजेआई पुरी के लिए रवाना हुए और शाम को महाप्रभु श्री भगवान जगन्नाथ की पूजा-अर्चना की।
Check Also
धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद
बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …