-
परिजनों ने की मुआवजे की मांग
कोरापुट। कोरापुट-रायगड़ा लाइन पर स्थित एक रेलवे सुरंग में काम कर रहे दो मजदूरों की मौत भूस्खलन की चपेट में आने से हो गई। मृतकों की पहचान बुर्जा गांव के निवासी रवि प्रपेका और असम के निवासी जहरुद्दीन के रूप में बतायी गयी है। बताया जाता है कि यह हादसा कोरापुट जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड अंतर्गत निर्माणाधीन सुरंग संख्या-2 खंड में रेलवे लाइन के दोहरीकरण के दौरान हुआ। सूत्रों ने बताया कि दोनों मृतकों के शवों को लक्ष्मीपुर अस्पताल भेज दिया गया है। इस बीच हादसे की सूचना पाते ही स्थानीय थाने की पुलिस मामले की जांच शुरू करने के लिए मौके पर पहुंची। इधर, मृतक के परिवार के सदस्यों ने मुआवजे की मांग की है। बताया जाता है कि ये जिस जगह पर काम कर रहे थे, वहीं भूस्खलन हुआ और वे मिट्टी के ढेर के नीचे आ गये।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
