भुवनेश्वर।,दिनांक- 14.09.2022 को राजभाषा विभाग/मुख्यालय द्वारा को राजभाषा पखवाड़ा उद्घाटन समारोह का आयोजन भव्य तरीके से किया गया। हिंदी पखवाड़ा उद्घाटन समारोह महाप्रबंधक श्री शरद कुमार श्रीवास्तव महोदय ,मुख्य राजभाषा अधिकारी श्री रबि शंकर मित्रा तथा पूर्व तट रेलवे के सभी विभागाध्यक्षों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना द्वारा की गई। समारोह में महाप्रबंधक/पूर्व तट रेलवे महोदय द्वारा राजभाषा शपथ ली गई एवं माननीय रेल मंत्री के संदेश का पाठ किया गया जिसका सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा साथ-साथ दोहराया गया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य राजभाषा अधिकारी महोदय ने अपने संबोधन में हिंदी दिवस के इतिहास पर प्रकाश डाला एवं हिंदी के महत्ता के बारे में चर्चा की।
अपने आशीर्वचन के माध्यम से महाप्रबंधक महोदय ने सभी को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दी एवं सभी विभागाध्यक्षों को अधिक से अधिक हिंदी में काम करने का निदेश दिया।
कार्यक्रम के दौरान राजभाषा संबंधी क्षेत्रीय प्रतियोगिताओं एवं अन्य प्रतियोगिताओं में सफल प्रतिभागियों को महाप्रबंधक महोदय के कर कमलों द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर रेल कवियों द्वारा हिंदी कविता का सस्वर वाचन किया गया। कार्यक्रम का संचालन एवं समाप्ति राजभाषा अधिकारी/मुख्यालय श्रीमती यलीना पंडा द्वारा किया गया।
Check Also
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना केवल एक योजना नहीं, बल्कि एक क्रांति : धर्मेन्द्र प्रधान
योजना के दस साल पूरे होने पर की सराहना भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान …