-
जमकर की तोड़फोड़, पुलिसकर्मियों की पिटाई
-
झूठे मामले में एक व्यक्ति को फंसाने का आरोप
भुवनेश्वऱ। ओडिशा के गजपति जिले के अडवा में स्थानीय लोगों ने स्थानीय थाने में हमला बोल दिया तथा परिसर में तोड़फोड़ करने के साथ-साथ कुछ पुलिसकर्मियों की पिटाई भी कर दी। इस घटना से इलाके में तनाव है। स्थानीय लोगों का गुस्सा एक ग्रामीण को हिरासत लेने के बाद भड़क गया था। बताया जाता है कि गांजा तस्करी के एक मामले में पुलिस ने एक ग्रामीण को हिरासत में लिया था। इससे स्थानीय लोगों में गुस्सा भर गया। लोगों का आरोप है कि पुलिस झूठे मामले में उसे फंसा रही है। लोगों ने पहले थाने का घेराव किया और गुस्सा भड़कने पर गेट में तोड़फोड़ की और मौके पर मौजूद कुछ पुलिसकर्मियों की पिटाई कर दी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
