कोरापुट। कोरापुट जिले के बिसिंगपुर थाना अंतर्गत नकुलगुड़ा गांव में सोमवार की सुबह एक भालू एक पेड़ से 30 फीट ऊपर चढ़ गया और वहीं पड़ा हुआ था। इस घटना की जानकारी मिलते ही गांव के लोगों की उसे देखने की उमड़ पड़ी। बताया जाता है कि कुछ ग्रामीणों ने आज सुबह पेड़ की शाखा पर भालू को देखा। जैसे-जैसे सूचना फैलती गयी, वैसे-वैसे लोग भालू को देखने के लिए इलाके में एकत्र हो गये। लोगों को इकट्ठा होते देख भालू पेड़ पर चढ़ गया और तीन या चार पतली शाखाओं को लटका रहा। इस बीच स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय वन विभाग के अधिकारियों को दी।
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …