ब्रह्मपुर। गंजाम जिले की खलीकोट तहसील के मथुरा पंचायत के भरासा नुआपल्ली गांव में वन विभाग के अधिकारियों ने एक बकरी को हिरासत में ले लिया है। यह घटना लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।
खबरों के मुताबिक, भरासा नुआपल्ली गांव के कुछ चरवाहे अपनी बकरियों को चराने के लिए पास की पहाड़ियों पर ले गये थे। इस दौरान झुंड की कुछ बकरियों ने वन विभाग द्वारा वनीकरण के प्रयासों के तहत रोपे गये पौधों की शाखाओं को चर लिया। इस घटना के बाद पौधरोपण में लगे वन विभाग के दो कर्मचारी मौके पर पहुंचे। आरोप है कि इन्होंने चरवाहों के साथ बदसलूकी की और एक बकरी को अपने साथ लेते गये। चरवाहों की काफी मिन्नतें करने के बाद भी वन विभाग के कर्मचारियों ने बकरी को नहीं छोड़ा। बताया जाता है कि वन विभाग के कर्मचारियों ने उक्त बकरी को खलीकोट वनाधिकारी कार्यालय स्थित पोस्टमार्टम कक्ष में तीन दिन तक रखा है।
Check Also
डिवाइन कनेक्शन गायत्री महायज्ञ आयोजित
अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव मना भुवनेश्वर। अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भुवनेश्वर ने “डिवाइन …