-
एक दूजे के हुए राहुल मुसाकी और दलमती कमर
भुवनेश्वर। नुआपड़ा जिला पुलिस ने बुधवार को दो पूर्व माओवादियों के विवाह समारोह का आयोजन कराया। पूर्व माओवादी जोड़ी राहुल मुसाकी उर्फ पिंटू और दलमती कमर उर्फ माधुरी आज नुआपड़ा के रिजर्व पुलिस मैदान में आयोजित एक समारोह में शादी के बंधन में बंध गये। बताया जाता है कि छत्तीसगढ़ के सुकमा का मूल निवासी पिंटू कलाहांडी-कंधमाल-बौध-नयागढ़ (केकेबीएन) डिवीजन में प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) का सक्रिय सदस्य था। उसने सितंबर 2021 में कंधमाल एसपी के सामने सरेंडर किया था। इसी तरह, माधुरी नुआपड़ा जिले के सिनापाली पुलिस सीमा के अंतर्गत कुंडेंझरिया गांव की है। वह सिनापाली इलाके में सक्रिय थी और उसने 2018 में नुआपड़ा एसपी के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था।
नुआपड़ा पुलिस ने आज नुआपड़ा स्थित रिजर्व पुलिस कार्यालय में सभी जिम्मेदारी लेते हुए उनके माता-पिता की इच्छा के अनुसार हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार विवाह समारोह की व्यवस्था की। दंपति का राज्य सरकार के प्रावधानों के अनुसार यथासमय पुनर्वास किया जायेगा।
जिला पुलिस ने कहा कि सभी माओवादियों से अपील है कि वे हिंसा से दूर रहें और देश की प्रगति के लिए एक साथ काम करने के लिए मुख्यधारा में आयें।