ढेंकानाल। जिले के हिंदोल वन क्षेत्र के अंतर्गत बगधरिया के पास एक जंगल में शिकारियों द्वारा कथित तौर पर लगाये गये लाइव वायर तार के संपर्क में आने से एक मादा हाथी और जंगली सूअर की करंट लगने से मौत हो गयी। सूचना मिलते ही वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह पहली बार नहीं है, जब किसी हाथी ने इस तरह से अपनी जान गंवाई है। कुछ दिन पहले महाबिरोड रेंज के खैरामुंडा जंगल में एक और मादा हथिनी मृत पाई गई थी। इस तरह से लगातार हो रही हाथियों की मौतों ने वन विभाग की चिंता बढ़ा दी है।
