भुवनेश्वर। भारतीय पुलिस सेवा के 1989 बैच के ओडिशा कैडर के चार अधिकारियों को पदोन्नति दी गई है। पदोन्नति दिये गये अधिकारियों में प्राणबिंदु आचार्य, एसएम नर्वाणे, एएन प्रसाद व बी राधिका शामिल हैं। प्राणबिंदु आचार्य व एसएम नर्वणे जहां ओडिशा में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, वहीं एएम प्रसाद व बी राधिका केन्द्र सरकार में डेपुटेशन पर कार्य कर रहे हैं।
Check Also
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना केवल एक योजना नहीं, बल्कि एक क्रांति : धर्मेन्द्र प्रधान
योजना के दस साल पूरे होने पर की सराहना भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान …