कोरापुट। जिले के दीगापुर स्थित शासकीय हाई स्कूल की दसवीं कक्षा की एक छात्रा की मौत स्कूल परिसर में हो गयी। बताया जाता है कि वह हाई मास्ट लाइटिंग पोल के संपर्क में आ गयी थी। मृतक लड़की की पहचान 16 वर्षीय सबिता मथापड़िया के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, बिजली के पोल के संपर्क में आने के बाद वह बेहोश हो गई थी। स्कूल के अधिकारी उसे जिला मुख्यालय जयपुर के अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में स्कूल की प्रधानाध्यापिका ने बोईपरिगुड़ा थाने में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसके बाद पुलिस अस्पताल पहुंची और जांच शुरू की। सबिता बोईपरिगुड़ा प्रखंड के बालिगुड़ा गांव की रहने वाली थी। इस घटना की सूचना मिलने पर उसके परिजन भी अस्पताल पहुंचे।
Check Also
एक नया इतिहास रचने की तैयारी में माझी सरकार
20236 तक समृद्ध ओडिशा गठन पर रखा है पूरा फोकस निवेश की हर राशि को …