नुआपड़ा। नुआपड़ा जिले में जोंक थाना क्षेत्र के गोटामा के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग 353 पर गुरुवार को कोयले से लदे ट्रक की चपेट में आने से एक उपनिरीक्षक की मौत हो गयी। मृतक की पहचान सुधांशु शेखर पांडेय के रूप में हुई है। पदोन्नति के बाद उन्हें हाल ही में खरियार रोड पर प्रशिक्षण के लिए तैनात किया गया था।
बताया गया है कि नुआखाई पर बोडेन ब्लॉक के बेउरगांव अपने घर जाने से पहले वह सड़क किनारे नाई की दुकान के बाहर अपने बाल कटवाने के लिए इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान वह ट्रक की चेपट में आ गये। घटना की जानकारी पाते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
