मालकानगिरि। जिले के चित्रकोंडा रिजर्वर में नाव पलटने से लापता महिला का शव गुरुवार को बरामद कर लिया गया है। मृतक की पहचान मोती गोलारी के रूप में बतायी गयी है।
बताया जाता है कि वह अपने पति अर्जुन गोलारी के साथ कल दोपहर एक देशी नाव में धाकड़पदर से जंत्री लौट रहे थे। इसी दौरान अचानक आंधी आ गयी और नाव पलट गई। हालांकि अर्जुन तैरने में कामयाब रहा और नदी के किनारे आ गया, लेकिन मोती लापता हो गयी। इस बीच घटना की जानकारी पाते ही चित्रकोंडा पुलिस और दमकल कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची और उसकी तलाशी शुरू की। आखिरकार आज उसका शव बरामद कर लिया।
Check Also
सहकारिता विभाग ने ओटीएस योजना को दी मंजूरी
सहकारी बैंकों की एनपीए समस्या होगी कम भुवनेश्वर। सहकारिता विभाग ने ओडिशा राज्य सहकारी बैंक …