-
ऐतिहासिक आयोजन के निजीकरण की तैयारी
-
कई निजी संगठनों के सहयोग से निविदा प्रक्रिया के माध्यम से बालियात्रा आयोजित करने की योजना
कटक। कोरोना में आयी गिरावट के बाद कटक जिला प्रशासन ने इस साल ऐतिहासिक बालियात्रा उत्सव को बड़े पैमाने पर मनाने का फैसला किया है। सप्ताह भर चलने वाला समुद्री व्यापार मेला इस साल 8 नवंबर से मनाया जाएगा।
जिलाधिकारी भवानी शंकर चयनी ने कहा कि इस साल हम कई निजी संगठनों के सहयोग से निविदा प्रक्रिया के माध्यम से बालियात्रा आयोजित करने की योजना बना रहे हैं। जल्द ही इस संबंध में विस्तृत चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि हमने कुछ नए विचार और योजनाएं तैयार की हैं, क्योंकि जिला प्रशासन को इसके लिए अतिरिक्त धन की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हम इसे ऐतिहासिक बालियात्रा के निजीकरण के रूप में नहीं कह सकते। उन्होंने कहा कि कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए एक निजी संगठन को तैनात करके 2019 में निजीकरण की पहल की गई थी। हालांकि इसके लिए कोई टेंडर नहीं निकाला गया। ऐतिहासिक मेले के आयोजन से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस साल जिला प्रशासन ने स्टाल वितरण, मंच, लाइसेंस, सुरक्षा और कार्यक्रम प्रबंधन के लिए टेंडर निकालने की योजना बनाई है। इसमें आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के लिए राज्य के सांस्कृतिक विभाग ने 20 लाख रुपये का अनुदान दिया है।