भुवनेश्वर। विधायकों व पूर्व विधायकों के वेतन भत्ते व अन्य सुविधाओं में बढ़ोत्तरी की मांगों पर विचार करने के लिए गठित कमेटी की पहली बैठक विधानसभा परिसर में आयोजित हुई। इस संबंधी मांग होने के बाद पिछले मानसून सत्र में विधानसभा अध्यक्ष विक्रम केशरी आरुख ने इस कमेटी का गठन किया था।
शुक्रवार को विधानसभा के 53 नंबर प्रकोष्ठ में कमेटी की पहली बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में कमेटी के अध्यक्ष अमर प्रसाद सतपति ने अध्यक्षता की। इस बैठक में पूर्व विधायकों के पेंशन व अन्य भत्तों के बारे में चर्चा की गई। बैठक में संसदीय व्यापार विभाग को शामिल कर अन्य प्रश्न पर चर्चा की जाएगी। आवश्यक होने पर कमेटी अन्य राज्यों के विधानसभा सदस्य को पूर्व सदस्यों को मिलने वाली पेंशन व अन्य भत्तों के संबंध में अध्ययन कर रिपोर्ट प्रदान करेंगी। इस बैठक में भाजपा के मुख्य सचेतक मोहन माझी, कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक तारा प्रसाद वाहिनीपति, बीजद के वरिष्ठ विधायक नृसिंह चरण साहू व निर्दलीय विधायक मकरंद मुदुली के साथ-साथ विधानसभा के सचिव अतिथि व विधानसभा के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
