भुवनेश्वर। राज्य सरकार बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए लगातार क्या करें और क्या ना करें को लेकर सुझाव साझा कर रही है। आज राज्य सरकार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों से खुले में उपलब्ध जल का सेवन करने से मना किया है। राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने ट्वीट कर एक एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि
बाढ़ प्रभावित वाले क्षेत्रों में नदियों, तालाबों और कुओं के पानी तब तक उपयोग न करें, जब तक कि उनकी सफाई न हो जाए। साथ ही ऐसे पानी से हाथ और पैर न धोएं।
बाढ़ प्रभावित लोगों को शुद्ध पेयजल के प्रयोग की सलाह दी गई है। साथ ही सर्पदंश पीड़ितों को तत्काल अस्पताल ले जाने की भी सलाह दी गई है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
