-
कैंसर मरीजों के लिए व्यवस्थाओं का लिया जायजा
भुवनेश्वर। एनएचएम ओडिशा की महानिदेशक और आईएएस शालिनी पंडित ने राजधानी कैपिटल अस्पताल का दौरा किया और वहां पर कैंसर मरीजों के लिए उपलब्ध व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने अस्पताल के
कैंसर विभाग में कैंसर स्क्रीनिंग और परामर्श शिविर का दौरा किया, जिसमें डॉ दिनेश पेंढारकर, सीनियर ऑन्कोलॉजिस्ट, डॉ लालतेन्दु षाड़ंगी, निदेशक एएचपीजीआईसी कटक और अतिरिक्त निदेशक एनसीडी शामिल थे।
यह जानकारी राज्य सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने ट्वीट कर दी है। बताया जाता है कि यहां पर 60 से अधिक कैंसर रोगियों से परामर्श किया गया। कैंसर कीमोथेरेपी और उपशामक देखभाल के संचालन के लिए 14 समर्पित बिस्तरों का बेहतर उपयोग किया जा रहा है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
