-
सुदरपदा में लोगों निकालने में जुटा एनडीआरएफ
-
एसआरसी ने बीएमसी को कदम उठाने का दिया निर्देश
भुवनेश्वर। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के बाहरी इलाके सुंदरपदा भी बाढ़ की चपेट में आ गया है। सुंदरपदा के निचले इलाके में बाढ़ का पानी भर गया है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने के लिए एनडीआरएफ की टीम को तैनात किया गया है। इधर, विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) प्रदीप कुमार जेना ने भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) से सुंदरपदा इलाके में आई बाढ़ के संबंध में कदम उठाने को कहा है। हालांकि यह क्षेत्र बीएमसी के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है, लेकिन इसकी दूरी महज कुछ किलोमीटर ही है। हीराकुद बांध पानी छोड़े जाने के कारण महानदी और इसकी सहायक नदियों में बाढ़ आ गया है। इस कारण दया नदी के बाढ़ का पानी सुंदरपदा के निचले इलाकों में प्रवेश करने के कारण लोग अपने घर खाली कर रहे हैं। ओडीआरएएफ की टीमें भी बाढ़ग्रस्त इलाकों से लोगों को बचा रही हैं।