भुवनेश्वर। सीमा सुरक्षा बल की ओर से ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में शुक्रवार की सुबह 06.30 बजे से 08.30 बजे तक हर घर तिरंगा वॉकाथॉन का आयोजन किया गया। राजधानी स्थित गजपति नगर सैनिक स्कूल के पास से तिरंगे के साथ वॉकथॉन शुरू होकर नंदनकानन रोड पर इंफोसिस स्थान तक पहुंचा। इस बीएसएफ के सभी अधिकारी और सैनिकों की मौजूदगी थी। सबसे हाथों में तिरंगा लहरा रहा था। वॉकथॉन का नेतृत्व आईजी सतीश चंद्र बुडाकोटी कर रहे थे। इस मौके पर बीबी गुसाईं, उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी तथा धीरेंद्र कुमार, उप महानिरीक्षक भी उपस्थित रहे।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
