Home / Odisha / बीएसएफ ने निकाला हर घर तिरंगा वॉकथॉन

बीएसएफ ने निकाला हर घर तिरंगा वॉकथॉन

भुवनेश्वर। सीमा सुरक्षा बल की ओर से ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में शुक्रवार की सुबह 06.30 बजे से 08.30 बजे तक हर घर तिरंगा वॉकाथॉन का आयोजन किया गया। राजधानी स्थित गजपति नगर सैनिक स्कूल के पास से तिरंगे के साथ वॉकथॉन शुरू होकर नंदनकानन रोड पर इंफोसिस स्थान तक पहुंचा। इस बीएसएफ के सभी अधिकारी और सैनिकों की मौजूदगी थी। सबसे हाथों में तिरंगा लहरा रहा था। वॉकथॉन का नेतृत्व आईजी सतीश चंद्र बुडाकोटी कर रहे थे। इस मौके पर बीबी गुसाईं, उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी तथा धीरेंद्र कुमार, उप महानिरीक्षक भी उपस्थित रहे।

Share this news

About desk

Check Also

पुरी श्रीजगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार की होगी तीन चरणों में गणना

    रथयात्रा 2026 से पहले पूरी की जाएगी बहुप्रतीक्षित सूची प्रक्रिया: कानून मंत्री   …