ढेंकानाल। जिले के कामाख्यानगर रेंज के जंगल में काफी देर तक कीचड़ में फंसने से एक मादा हाथी की मौत हो गयी। उसकी उम्र लगभग तीन से चार साल बतायी गयी है।
जानकारी के अनुसार, जिले के कामाख्यानगर पश्चिमी सीमा के अंतर्गत कांकीली गांव के दाणड़ा तालाब के पास स्थानीय निवासियों ने आज तड़के हाथी का शव देखा। बताया गया है कि हाथी कीचड़ से बाहर नहीं आ सका और बाद में उसने दम तोड़ दिया। शव मिलने की सूचना के बाद वनकर्मी मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने बताया कि मंगलवार दोपहर को आसपास के इलाकों में पांच हाथियों का एक झुंड घूम रहा था। यह झुंड पानी पीने के लिए एक जलाशय में गया था और उसमें से एक हाथी फंस गया। एक स्थानीय ग्रामीण ने बताया कि चार हाथी कीचड़ से बाहर निकल आये और जंगल में चले गये।
इधर, कामाख्यानगर के वन रेंजर बनबिहारी सरदार ने कहा कि हाथी की मौत के पीछे के वास्तविक कारण का पता पूरी तरह से जांच के बाद ही चल सकता है।
Check Also
भरतपुर मामले में गठित जांच आयोग की अवधि बढ़ी
न्यायिक आयोग को अब 31 जनवरी 2025 तक दिया गया समय भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने …