-
मनमाना जीएसटी व अग्निपथ योजना के खिलाफ राजभवन का करेगा घेराव
भुवनेश्वर. देशभर में महंगाई, मनमाने तरीके से वसूले जा रहे जीएसटी व अग्निपथ योजना के खिलाफ ओडिशा प्रदेश कांग्रेस आगामी पांच अगस्त को राजभवन का घेराव करेगी. साथ ही जिला मुख्यालयों पर भी विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम आय़ोजित होंगे. ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शरत पटनायक ने पार्टी कार्यालय में आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन में यह जानकारी दी.
उन्होंने इस अवसर कहा कि मोदी सरकार जब आयी थी, तब लोगों को अच्छे दिन के सपने दिखाये गये थे, लेकिन अब देश के लोगों की आर्थिक हालत खराब हो चुकी है. महंगाई चरम पर है. केन्द्र व राज्य सरकार लोगों की समस्याओं का समाधान करने की बजाय आंखें बंद करके बैठी हैं. पेट्रोल व डीजल की कीमत सौ रुपये पार कर चुके हैं.
उन्होंने कहा कि जीएसटी को भी हड़बड़ी में लागू किया गया. अब मनामाने तरीके से जीएसटी का निर्धारण किया जा रहा है. इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
उन्होंने कहा कि रक्षा विभाग को मजबूत करने के बजाय मोदी सरकार ने अग्निपथ जैसी योजना शुरू कर सेना को कमजोर कर रही है. इन सारी मुद्दों को लेकर कांग्रेस आगामी पांच अगस्त को सुबह 10 बजे राजभवन के सामने विरोध प्रदर्शन करेगी.