भुवनेश्वर. तीन माह बंद रहने के बाद केन्द्रापड़ा का भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान आज पर्यटकों के लिए खुल गया. मगरमच्छों के प्रजनन के लिए प्रशासन ने 30 अप्रैल से 31 जुलाई तक इसे पर्य़टकों के लिए बंद रखा था. इन तीन माह मगरमच्छों के प्रजनन का समय होता है. इसे ध्यान में रखकर वन विभाग द्वारा यह निर्णय किया गया था. इस दौरान किसी भी बोट को अंदर जाने की अनुमति नहीं थी.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
