-
फसलों को नष्ट होता देखकर स्थानीय लोगों में आक्रोश
बारिपदा. मयूरभंज जिले के करंजिया संभाग के दुधियानी वन क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से जंगली हाथियों के झुंड ने इलाके में तांडव मचा रखा है. वह फसलों को नष्ट कर रहे हैं. इससे स्थानीय इलाकों के लोगों में आक्रोश व्याप्त है. लोगों में तनाव व दहशत है.
जानकारी के अनुसार, पिछले सप्ताह 23 जंगली हाथियों का एक झुंड वन क्षेत्र के समीपवर्ती गांवों में घुस गया और तब से क्षेत्र में एक एकड़ भूमि पर फसलों को नष्ट कर रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया है कि शनिवार शाम और आज सुबह आठ हाथियों के एक झुंड को देवगांव, पिचुली और झटियाली गांवों के पास देखा गया है. वे फसलों को काफी नुकसान पहुंचा रहे हैं.
इधर हाथियों के इलाके में प्रवेश की सूचना के बाद वन अधिकारियों ने हाथियों को जंगल में खदेड़ने के लिए एक अभियान शुरू किया है. हालांकि, लोगों ने कहा कि उनके सभी प्रयास व्यर्थ प्रतीत होते हैं, क्योंकि क्षेत्र में जंगली जानवरों का कहर जारी है.