-
दवा खाने से मना करने पर भड़क गये थे पिता
-
जांच में जुटी पुलिस, आरोपी हिरासत में
केंद्रापड़ा. केंद्रापड़ा जिले के निकिराई थानांतर्गत हबेली जेना शाही में पिता के थप्पड़ से एक बीमार बेटे की मौत हो गयी. बीमार के बेटे के दवा नहीं खाने पर पिता भड़क गये थे. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है. मृतक की पहचान आठ वर्षीय देवेन जेना के रूप में बतायी गयी है. उसके पिता नाम सुनाकर जेना है.
सूत्रों से मिली जानकारी मुताबिक देवेन बुखार से पीड़ित था. पिता सुनाकर उसके लिए कुछ दवाएं लाये और उसे लेने के लिए कहा, लेकिन बेटे ने दवा लेने से मना कर दिया. यह सुनकर पिता सुनाकर ने गुस्से में आकर उसे दो थप्पड़ मार दिया. इसके बाद शनिवार देर रात लड़के की तबीयत बिगड़ गई और उसके परिवार के सदस्यों ने उसे इंदुपुर अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल के डॉक्टरों ने कुछ दवाएं लिखीं और लड़के को घर वापस भेज दिया. इस बीच रविवार की सुबह बालक की मौत हो गई. इस घटना की सूचना पाते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और लड़के के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस लड़के के पिता को हिरासत में ले लिया है.
लड़के की मां शर्मिला जेना ने कहा कि उसके पिता उसके लिए कुछ दवाएं लाये थे, क्योंकि वह बुखार से पीड़ित था. दवा नहीं लेने पर नाराज होकर उन्होंने एक-दो बार थप्पड़ जड़ दिया. बाद में वह उसे अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसे कुछ दवाएं दीं. हालांकि आज सुबह उनका निधन हो गया.
एक पड़ोसी ने कहा कि उसके पिता ने उसे कुछ दवा दी थी, लेकिन जब लड़के ने दवा नहीं ली तो गुस्सा हो गया और थप्पड़ मार दिया. आज सुबह उसकी मां ने हमें बताया तो हमें पता चला. पुलिस सूत्रों ने कहा कि मौत का सही कारण का पता पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से चल पायेगा. आरोपी पिता को हिरासत में लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.