कटक. अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल महिला सम्मेलन सह सवर्ण महासंघ फाउंडेशन की ओर से ओडिशा प्रदेश संस्थापक इकाई अध्यक्ष संतोषी चौधरी के नेतृत्व में हरियाली तीज मनाई गयी और रुद्राभिषेक भी किया गया. इस अवसर पर कटक शाखा की सभी बहनों के साथ विशिष्ट सम्मानित अतिथिगण किरण मोदी, सुमन मोदी, कुसुम नांगलिया, सुमन मोदी (एडवोकेट), मधु सिंधी, संध्या अग्रवाल और चंद्रकला संतुका ने उपस्थिति देकर हरियाली तीज को और भी खुशहाल बना दिया. हर्ष उल्लास के साथ मौज-मस्ती, जलपान, गेम के अलावा सभी बहनों को कुछ न कुछ उपहार भेंट किये गये. आगंतुक अतिथियों का सत्कार बड़े जोर शोर से हुआ और उन्हें भी उपहार भेंट किये. तीज के इस आयोजन में प्रदेश सचिव कौशल्या मोड़ा, सलाहकार आशा पाटोदिया, उपाध्यक्ष रंजु अग्रवाल, सह-सचिव कांता धनावत, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ संयोजिका संतोष अग्रवाल, कटक जिला अध्यक्ष आरती अग्रवाल, उपाध्यक्ष वृंदा बजाज, सुनीता अग्रवाल, सह-सचिव मीरा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुनिता सिंधी और मीना अग्रवाल के साथ-साथ, सरोज अग्रवाल, खुशबू अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, इति पोद्दार, सिद्धार्थिनी टिबड़ेवाल, किरण सुल्तानिया, राधा बजाज, ललिता, सुनीता, सुनीता चौधरी, गुंजन चौधरी और कोनिका चौधरी का विषेश योगदान रहा. तीज क्वीन में प्रथम विजेता, सुनीता, द्वितीय विजेता, सुनीता चौधरी, तृतीय विजेता, संगीता अग्रवाल इन सभी बहनों को पुरस्कृत किया गया.
Check Also
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए दो लाख से अधिक आवेदन
फसलों को हुई क्षति का आकलन कार्य हुआ पूरा भुवनेश्वर। ओडिशा में असमय बारिश से …