-
अधीर का बयान ओडिशा के स्वाभिमान के प्रति अपमान – भाजपा
-
गतिरोध को समाप्त करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने चार बजे तक सदन को किया स्थगित
भुवनेश्वर. कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर दिये गये कथित अशालीन बयान को लेकर ओडिशा विधानसभा में हंगामा हुआ. भाजपा विधायकों ने ओडिशा विधानसभा में हंगामा किया. हंगामे के कारण उत्पन्न गतिरोध को समाप्त करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष विक्रम केशरी आरुख ने सदन को चार बजे तक स्थगित करने की घोषणा की. इस कारण आज सदन में प्रश्नकाल, शून्यकाल व कार्यस्थगन प्रस्ताव पर चर्चा नहीं हो सकी.
गुरुवार को निर्धारित समय 10.30 बजे सदन की कार्यवाही प्रारंभ हुई. विधानसभा अध्यक्ष विक्रम केशरी आरुख ने विधायक रघुराम पाडाल द्वारा पूछे गये एक सवाल के उत्तर देने के लिए राजस्व मंत्री प्रमिला मल्लिक को बुलाया. उधर, भाजपा विधायक सदन के बीच में आकर नारेबाजी करने लगे. भाजपा विधायकों ने कहा कि कांग्रेस के सांसद अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के बारे में अत्यंत अशालीन बयान दिया है. उन्होंने राष्ट्रपति को राष्ट्रपत्नी के रुप में संबोधित किया है. उन्होंने कहा कि यह ओडिशा के स्वाभिमान के प्रति अपमान है. उन्होंने कहा कि यह अंत्यंत गंभीर मामला है. विधानसभा अध्यक्ष ने भाजपा विधायकों से कहा कि वह अपनी बात शून्यकाल में उठा सकते हैं. वर्तमान में वे अपने सीट पर चले जाएं तथा प्रश्नकाल को चलाने में सहयोग प्रदान करें. भाजपा विधायकों पर इसका किसी प्रकार का असर नहीं दिखा. उन्होंने अपना हंगामा जारी रखा. इस कारण विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को चार बजे तक स्थगित कर दी.