पुरी. चिलिका झील में आज दोपहर 60 से अधिक यात्रियों को लेकर जहाज फंस गया. घटना के पीछे का कारण जहाज के इंजन में तकनीकी खराबी बतायी गयी है. जहाज में पांच चार पहिया वाहन और करीब दो दर्जन मोटरसाइकिल सवार थे. यह सातपड़ा से दोपहर 2:15 बजे जान्हीकुड़ा घाट के लिए रवाना हुआ था. इस दौरान बार्ज के इंजन ने काम करना बंद कर दिया, जिससे यात्री फंस गये.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
