पुरी. चिलिका झील में आज दोपहर 60 से अधिक यात्रियों को लेकर जहाज फंस गया. घटना के पीछे का कारण जहाज के इंजन में तकनीकी खराबी बतायी गयी है. जहाज में पांच चार पहिया वाहन और करीब दो दर्जन मोटरसाइकिल सवार थे. यह सातपड़ा से दोपहर 2:15 बजे जान्हीकुड़ा घाट के लिए रवाना हुआ था. इस दौरान बार्ज के इंजन ने काम करना बंद कर दिया, जिससे यात्री फंस गये.
Check Also
गिरिराज सिंह के बयान से भाजपा कार्यकर्ताओं को झटका
नवीन पटनायक की सराहना से बीजद सरकार के कार्यों को मिली मान्यता राज्य के पिछड़ेपन …