नुआपड़ा. रायगड़ा के बाद नुआपड़ा जिले से भी डायरिया के कई मामले सामने आये हैं. इस बीमारी ने जिले में एक की जान ले ली है, जबकि चार का जिला मुख्यालय अस्पताल में इलाज चल रहा है. नुआपड़ा जिले के कोमना प्रखंड के जाटगढ़ गांव में डायरिया की सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य टीम गांव पहुंची और तीन प्रभावितों को तरबोद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में भर्ती कराया.
हालांकि ठीक होने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई, जबकि पांच और लोगों ने दस्त की शिकायत की. उन्हें जिला मुख्यालय अस्पताल भेजा गया, जहां लालदेई हांसदा नामक एक 70 वर्षीय महिला की आज इलाज के दौरान मौत हो गई. इस बीच, जिला मुख्यालय अस्पताल में दो महिलाओं और दो बच्चों का डायरिया का इलाज चल रहा है. गांव में पेयजल स्रोतों का इलाज किया जा रहा है और लोगों से साफ-सफाई बनाये रखने को कहा जा रहा है.
Check Also
दुर्घटनाग्रस्त कार से गांजा बरामद, चालक और सहयोगी फरार
भुवनेश्वर। खुर्दा में राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर सुबह बरुनेई ओवरब्रिज के पास पीएन कॉलेज के सामने …