-
टिकिरि में हैजा की स्थिति की जानकारी ली
भुवनेश्वर. स्वास्थ्य मंत्री नवकिशोर दास ने रायगड़ा जिले के टिकिरि का दौरा कर वहां कोलेरा स्थिति को लेकर जानकारी ली. उन्होंने इस अवसर पर सरकारी अधिकारियों से इलाके में मोहाइल हेल्थ टीम को तैनात करने का निर्देश दिया. स्वास्थ्य मंत्री ने कोलेरा प्रभावित टिकिरि, झोडियाशाही, दुडुकबहाल इलाके का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से बात की. वर्तमान में इस इलाके में आठ मोबाइल हेल्थ टीम गांव-गांव में दौरा कर रही है. दो और मोबाइल टीमों को यहां भेजने के लिए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया. इन समस्त गांवों में विशुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए उन्होंने स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिया. स्वास्थ्य मंत्री के साथ अनुसूचित जाति व जनजाति कल्याण मंत्री जगन्नाथ सारका, विधायक मकरंद मुदुली, जिलाधिकारी सुधा सिंह, स्वास्थ्य निदेशक डा निरंजन मिश्र भी उपस्थित थे. उल्लेखनीय है कि इस इलाके में कोलेरा के कारण अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है. 58 लोग अभी भी चिकित्सित हो रहे हैं.