-
स्कूल की विशाखा राउत मानविकी में 99.4 प्रतिशत तथा बी. रोनीथा राउत वाणिज्य संकाय में 99.2 प्रतिशत अंक अर्जित कर रहीं रीजिनल टापर
-
स्कूल के संस्थापक प्रोफेसर अच्युत सामंत ने दी बधाई
भुवनेश्वर. केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबाएसई), नई दिल्ली बारहवीं विज्ञान, मानविकी तथा वाणिज्य कक्षाओं के बारहवीं का रीजल्ट प्रकाशित हुआ, जिसमें भुवनेश्वर कीट इण्टरनेशनल स्कूल मानविकी तथा वाणिज्य में रीजिनल टापर रहा. स्कूल की विशाखा राउत मानविकी में 99.4 प्रतिशत तथा बी. रोनीथा राउत वाणिज्य में 99.2 प्रतिशत अंक अर्जित कर रीजिनल टापर रहीं. विज्ञान में स्कूल के प्रथम प्रतीक मोहंती 99 प्रतिशत अंक अर्जित कर स्कूल टापर रहे. गौरतलब है कि पिछले लगभग 16 सालों से कीट इण्टरनेशनल स्कूल, भुवनेश्वर न केवल सीबीएसई बोर्ड की दसवीं तथा बारहवीं में अव्वल रहा है, अपितु पाठ्यसहगामी कार्यकलापों तथा खेलकूल में भी अव्वल रहा है. कीट-कीस के संस्थापक तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रोफेसर अच्युत सामंत ने खुशी व्यक्त करते हुए स्कूल के सफल छात्र-छात्राओं, उनके अभिभावकों तथा स्कूल प्रबंधन को बधाई दी है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
