-
मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
-
कच्ची सड़कों, कच्चे मकानों को होगा नुकसान
भुवनेश्वर. ओडिशा में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना है. यह जानकारी देते हुए भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने अगले पांच दिनों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. बताया गया है कि ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के गजपति, गंजाम, कंधमाल, बौध, कलाहांडी, बलांगीर और नयागढ़ जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा के कारण संवेदनशील पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन या भूधंसान हो सकते हैं. निचले इलाकों में अस्थायी पानी का जलजमाव हो सकता है. कभी-कभी दृश्यता में कमी के कारण शहरी क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था प्रभावित हो सकती है. कच्ची सड़कों और कमजोर कच्चे घरों को कुछ नुकसान हो सकता है. मौसम विभाग ने अतिरिक्त पानी की निकासी की व्यवस्था रखने की सलाह दी है.
कोरापुट, नवरंगपुर, रायगडा, नुआपाड़ा, खुर्दा, पुरी, कटक, नयागढ़, अनुगूल, सोनपुर, संबलपुर और जगतसिंहपुर जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की भी संभावना है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
