भुवनेश्वर. हिंदी के जाने-माने विद्वान, अनुवादक, लेखक और अनेकानेक हिंदी पत्रिकाओं के सम्पादक डॉ शंकर लाल पुरोहित ने परशुराम मित्र मंडल, भुवनेश्वर के नए अध्यक्ष बने आनंद पुरोहित को सम्मानित किया. गौरतलब है कि डॉ शंकरलाल पुरोहित कुछ दिनों से अपनी शारीरिक अस्वस्थता के कारण हैदराबाद में रहते हैं, जो परशुराम मित्र मंडल, भुवनेश्वर के मुख्य परामर्शदाता भी हैं, अपने भुवनेश्वर आगमन के उपरांत आनंद पुरोहित को अपनी ओर से सम्मानित किया तथा उनसे यह आग्रह किया कि वे आने वाले समय में परशुराम मित्र मंडल भुनेश्वर के अध्यक्ष के रूप में अपनी जिम्मेदारी अच्छी तरह से निभाएं. उनके कार्यकाल का समय चुनौतीपूर्ण समय होगा. आनंद पुरोहित अपने कुशल नेतृत्व में सामाजिक सेवा के सभी सेवा प्रकल्पों को आगे बढ़ाएं. वहीं आनंद पुरोहित ने डॉ शंकरलाल पुरोहित के प्रति आभार व्यक्त करते हुए यह वायदा किया कि वे बाल्यकाल से सेवा-संस्कार से जुड़े हुए समाजसेवी हैं और नई जिम्मेदारी से वे बहुत खुश हैं. वे चाहेंगे कि सभी के सहयोग से परशुराम मित्र मंडल भुवनेश्वर समाज सेवा का एक पर्याय बने.
Check Also
मुख्यमंत्री ने कर हस्तांतरण सहायता के लिए व्यक्त किया आभार
भुवनेश्वर। राज्य सरकारों को कर हस्तांतरण के रूप में 1,73,030 करोड़ की अग्रिम किस्त जारी करने पर ओडिशा …