-
निचले इलाकों के लिए जारी किया गया अलर्ट
भुवनेश्वर/संबलपुर. लगातार हो रही बारिश के बीच हीराकुद बांध ने सोमवार को मौसम का पहला जलनिकासी शुरू हुआ. पहले चरण में पानी निकालने के लिए पांच स्लुइस गेट खोले गये गये हैं. एक प्रथागत धार्मिक अनुष्ठान के बाद द्वार खोले गये. इससे महानदी में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. बताया गया है कि लगातार बारिश के कारण जलाशय के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. इसके बाद अतिरिक्त पानी को छोड़ने का फैसला किया गया है. वर्तमान में जलाशय का जलस्तर 613.08 फीट है, जबकि बांध की अधिकतम भंडारण क्षमता 630 फीट है. जलाशय में अंतर्वाह और बहिर्वाह क्रमशः 1,35,141 क्यूसेक और 39,348 क्यूसेक है. इन पहलुओं को ध्यान में रखते हुए बांध अधिकारियों ने अतिरिक्त पानी को छोड़ने का फैसला किया. पानी छोड़े जाने के बाद महानदी और उसकी अन्य सहायक नदियों के जलस्तर में अचानक वृद्धि की आशंका के चलते बांध अधिकारियों ने निचले इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है. संबलपुर जिला कलेक्टर अनन्या दास ने कहा कि वर्तमान स्थिति इतनी गंभीर नहीं है और लोगों के निकासी की आवश्यकता नहीं है. हालांकि, आसपास के इलाकों की पहचान कर ली गई है और उन्हें अलर्ट पर रखा गया है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
