Home / Odisha / मारवाड़ी सोसाइटी,भुवनेश्वर का बोलबम कांवड़िया सेवा आरंभ

मारवाड़ी सोसाइटी,भुवनेश्वर का बोलबम कांवड़िया सेवा आरंभ

भुवनेश्वर. भुवनेश्वर से पुरी जाने के रास्ते में उत्तरा चौक पर मारवाड़ी सोसाइटी, भुवनेश्वर का बोलबम कांवड़िया सेवा शिविर शुक्रवार शाम से आरंभ हो गया. सोसाइटी के उत्तरा चौक से दिनांकः16 जुलाई को सुबह लगभग 300 कांवड़ सेवक पुरी बाबा लोकनाथ को जलाभिषेक के लिए रवाना हो गये. शिविर में कांवड़ सेवकों के कांवड़-जल रखने, उनको गर्म पानी से लेकर दर्द निवारक औषधि आदि निःशुल्क उपलब्ध कराई गई. साथ ही साथ उनके मनोरंजन के लिए सावन महात्म्य तथा शिवजी को प्रसन्न करने पर आधारित भक्ति कैसेट सुनाए गये. उनको शुक्रवार को रात्र में गर्म-गर्म नाश्ता-भोजन कराया गया. 16 जुलाई को सुबह नाश्ता कराकर उनको पुरी के लिए रवाना कराया गया. प्रति वर्ष सावन माह में कटक महानदी से अपने कांवड़ में पवित्र जल लेकर तथा बोलबम का जयकारा लगाते हुए कांवड़ सेवक पैदल चलकर पुरी धाम जाते हैं तथा बाबा लोकनाथ को सोमवार को जलाभिषेक करते हैं. रास्ते में वे उत्तरा चौक पर मारवाड़ी सोसाइटी, भुवनेश्वर के शिविर में शुक्रवार की रात्रि में विश्राम करते हैं और शनिवार को भोर में पुरी के लिए रवाना हो जाते हैं .भुवनेश्वर मारवाडी सोसाइटी की ओर से समाजसेवी सुरेश कुमार अग्रवाल इस दायित्व का निर्वहन पिछले लगभग तीस सालों से कर रहे हैं. इस वर्ष के सावन के पहले शुक्रवार-शनिवार शिविर में स्वयंसेवक के रुप में आनंद पुरोहित, चिरंजीलाल शर्मा, बिरंची तथा वेणुधर पण्डा आदि का सहयोग सराहनीय रहा.

Share this news

About desk

Check Also

बड़े बनने के लिए बड़े सपने देखना भी जरूरी – मोहन माझी

बच्चों से कहा-सपनों का कैनवास जितना बड़ा होगा, चित्र का आकार भी उतना ही बड़ा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *