-
पिछली लहरों की तुलना में अस्पताल में भर्ती होने की दर बहुत कम
भुवनेश्वर. ओडिशा में शुरू हुई कोरोना की चौथी लहर में सहरुग्णता वाले व्यक्ति सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है. राज्य में कोरोना पाजिटिव मामलों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन पिछली लहरों की तुलना में अस्पताल में भर्ती होने की दर बहुत कम है. यह जानकारी आज यहां सार्वजनिक स्वास्थ्य निदेशक निरंजन मिश्र ने मीडिया को दी. उन्होंने बताया कि कोविद-19 की पहली और दूसरी लहर में औसतन 15% रोगियों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा था. हालांकि, आज तक 3360 सक्रिय मामलों में से केवल 28 ही अस्पतालों में हैं. इसका मतलब है कि कई व्यक्ति स्पर्शोन्मुख हैं या उनकी स्थिति गंभीर नहीं है. मिश्र ने कहा कि मुख्य रूप से सह-रुग्ण स्थिति वाले व्यक्ति प्रभावित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि सजगता से इसके बढ़त को रोका जा सकता है. उन्होंने लोगों से मास्क पहनने की अपील की.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

