पुरी. महाधाम पुरी में महाप्रभु श्री जगन्नाथ ने मौसी के घर से लौटने के बाद आज अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ सोना वेश में भक्तों को दर्शन दिये. इन तीनों का सोना वेश अनुष्ठान साल में एक बार श्रीमंदिर के गर्भगृह के बाहर आयोजित किया जाता है. रथयात्रा के दौरान नौ दिन के प्रवास के बाद गुंडिचा मंदिर से लौटने के बाद इन देवताओं को विभिन्न प्रकार के सोने के आभूषणों से सजाया जाता है. भगवान जगन्नाथ और भगवान बलभद्र के हाथ और पैर सोने के बने हुए हैं. जहां भगवान जगन्नाथ के दाहिने हाथ में एक सोने का चक्र और बाएं हाथ में एक चांदी का शंख है, वहीं भगवान बलभद्र अपने बाएं हाथ में एक सोने का हल और दाहिने हाथ में एक सोने की गदा रखते हैं.
