नवरंगपुर. उमरकोट के जमरुंडा स्थित गर्ल्स हाई स्कूल की पीईटी शिक्षिका तनुजा बिस्वास ने आत्महत्या कर ली है. इस घटना पर रहस्य पर छाया हुआ है. परिवार के सदस्य और दोस्तों विश्वास नहीं हो रहा है कि उनकी जैसी हंसमुख महिला ऐसा कदम उठायेगी. उसका शव उसके घर में पंखे से लटका मिला. इस घटना की जानकारी पाते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और बंगाली और अंग्रेजी में लिखा एक सुसाइड नोट बरामद किया. बिस्वास ने इस कदम के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है. बताया जाता है कि घटना के दिन उसने अपने पिता से फोन पर खुशी-खुशी बात की थी. पुलिस ने मृतका का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है और आगे की जांच कर रही है. उनके दोस्तों और परिवार के सदस्यों ने बिस्वास को बहुत ही हंसमुख और सहज लड़की बताया है.
Check Also
दुर्घटनाग्रस्त कार से गांजा बरामद, चालक और सहयोगी फरार
भुवनेश्वर। खुर्दा में राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर सुबह बरुनेई ओवरब्रिज के पास पीएन कॉलेज के सामने …