-
नियमों के उल्लंघन पर मेयर ने दी जुर्माना लगाने की चेतावनी
भुवनेश्वर. राजधानी भुवनेश्वर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नगर निगम की मेयर ने आज सख्त कदम उठाने की चेतावनी दी है. मेयर सुलोचना दास ने शनिवार को मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना लगाने की चेतावनी दी. दास ने कहा कि वर्तमान में लोगों को मास्क पहनने की सलाह दी जा रही है, लेकिन अगर वे सलाह नहीं मान रहे हैं, तो हम कड़े कदम उठाने और जुर्माना लगाने के लिए मजबूर होंगे. उन्होंने कहा कि कोविद-19 के मामलों में वृद्धि चिंता का विषय है, लेकिन सभी के सहयोग से स्थिति पर काबू पाया जा सकता है. उन्होंने लोगों से सामाजिक दूरी बनाये रखने और कोविद-19 के प्रसार की जांच करने के लिए सभाओं और भीड़ से बचने का भी आग्रह किया.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
