भुवनेश्वर. भुवनेश्वर स्थित विश्व के सबसे बड़े आदिवासी आवासीय विद्यालय कीस के आदिवासी बच्चों ने बीएसई, ओडिशा बोर्ड द्वारा घोषित नतीजों में दसवीं बोर्ड परीक्षा में रिकार्ड प्रदर्शन दर्ज किया है. कीस का पास प्रतिशत कुल 99.63 प्रतिशत रहा, जबकि पूरे ओडिशा बोर्ड का औसत पास प्रतिशत है 90.55. कीस के कुल 2175 बच्चे दसवीं की बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित हुए, जिनमें 1025 बच्चे 60 प्रतिशत से भी अधिक अंक लाये तथा कुल 1139 बच्चे 50 प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण हुए. कीस का औसत पास प्रतिशत 99.63 प्रतिशत रहा. कीस की ज्योत्स्ना किसन 94 प्रतिशत अंक अर्जित कर स्कूल टापर रहीं, जबकि रस्मिता नायक 91 प्रतिशत अंक लाकर सेकेण्ड स्कूल टापर रहीं. वहीं स्कूल के लीबु सरदार 90 प्रतिशत अंक लाकर थर्ड स्कूल टापर रहे. कीट-कीस के प्राणप्रतिष्ठाता तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रोफेसर अच्युत सामंत ने कीस के बच्चों की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सफल बच्चों, उनके शिक्षकों तथा उनके अभिभावकों को बधाई दी है.
Home / Odisha / कीस के आदिवासी बच्चों ने बीएसई, ओडिशा बोर्ड की दसवीं परीक्षा में दर्ज किया रिकार्ड प्रदर्शन
Check Also
दुर्घटनाग्रस्त कार से गांजा बरामद, चालक और सहयोगी फरार
भुवनेश्वर। खुर्दा में राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर सुबह बरुनेई ओवरब्रिज के पास पीएन कॉलेज के सामने …