भुवनेश्वर. मंचेश्वर रेलवे सभागार में जगतगुरु शंकराचार्य पुरी परमपाद स्वामी निश्चलानन्द सरस्वती महाभाग ने आदित्यवाहिनी, आदित्यवाहिनी आनन्दवाहिनी तथा स्थानीय स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए एक बार फिर कहा कि भारत हिन्दू राष्ट्र बनेगा. गौरतलब है कि 1996 की वसंतपंचमी के दिन से परमपाद स्वामी निश्चलानन्द सरस्वती महाभाग एक सुसंस्कृत समाज और सुसंस्कृत राष्ट्र के निर्माण से संबंधित अपने दिव्य विचारों को ओडिशा समेत पूरे भारत तथा पूरे विश्व को दे रहे हैं. उन्होंने एक बार फिर कहा कि भारत हिन्दू राष्ट्र बनेगा, जिसकी उद्घोषणा वे आज से नौ महीना पहले वे कर चुके हैं और उसी अभियान में वे आज भी लगे हुए हैं. अपने अनुयायियों तथा स्कूली बच्चों के प्रश्नों का जवाब देते हुए उन्होंने शाश्वत जीवन मूल्यों की हिफाजत का संदेश दिया. उन्होंने यह भी बताया कि पूरे विश्व में लगभग 260 देश हैं, जिनमें अकेला देश भारत है, जिसको हिन्दू राष्ट्र होना चाहिए. नूपुर शर्मा जैसे सवालों के जवाब नहीं देते हुए जगतगुरु ने भारतीयता को और सनातनी संस्कृति को अपनाने का संदेश दिया.
Check Also
बड़े बनने के लिए बड़े सपने देखना भी जरूरी – मोहन माझी
बच्चों से कहा-सपनों का कैनवास जितना बड़ा होगा, चित्र का आकार भी उतना ही बड़ा …