-
हिन्दुओं के सहिष्णुता की परीक्षा न ली जाए
भुवनेश्वर. काली माता पर विवादास्पद डाक्युमेंट्री फिल्म बनाये जाने व आपत्तिजनक पोस्टर सोशल मीडिया पर जारी किये जाने को लेकर विश्व हिन्दू परिषद ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
विश्व हिन्दू परिषद के वरिष्ठ नेता तथा क्षेत्रीय सह मंत्री प्रो गौरी प्रसाद रथ ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के फिल्म व पोस्टर से भारत में नहीं, बल्कि पूरे विश्व में हिन्दुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं. इसलिए इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इस तरह के बेहुदा कृत्य करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि यह देखने में आ रहा है कि हिन्दू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाना, उन पर आपत्तिजनक टिप्पणियां देने एक तरह से फैशन बनता जा रहा है. हिन्दूओं की सहिष्णुता का परीक्षा न लिया जाए. आवश्यकता इस बात की है कि माता काली पर बनाये जा रहे फिल्म व दिये जा रहे आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाए.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

