-
आज सीनियर छात्राएं हैं जांच के दायरे में
-
मामला जल्द ही सुलझने की संभावना
भुवनेश्वर. बीजेबी ऑटोनॉमस कॉलेज की छात्रा रुचिका मोहंती की आत्महत्या की जांच के दायरे में कुछ सीनियर छात्राएं भी आ गयी हैं. सूत्रों ने बताया कि इस मामले में कमिश्नरेट पुलिस की जारी है, लेकिन अभी भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मानसिक उत्पीड़न के लिए जिम्मेदार सीनियर छात्र कौन थे, जिसके कारण उसने यह कदम उठाया. सूत्रों ने बताया कि इस बीच कमिश्नरेट पुलिस ने इस सिलसिले में करीब 200 लोगों से पूछताछ की है, लेकिन नतीजा जहां का तहां है. कुछ साफ नहीं हो पाया है कि आरोपी कौन है. अब कॉलेज की कुछ वरिष्ठ छात्राएं कमिश्नरेट पुलिस की जांच के दायरे में हैं. सूत्रों ने कहा कि इससे मामला जल्द ही सुलझने की संभावना है. रुचिका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उसके विसरा के नमूने आगे की फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे गये हैं. रुचिका ने कथित तौर पर एक सुसाइड नोट लिखा था जिसमें उसने तीन सीनियर छात्राओं द्वारा मानसिक प्रताड़ना का जिक्र किया था. उसने लिखा था कि वह सभी हदें पार कर चुकी है और वह जीना नहीं चाहती है. रुचिका को आत्महत्या करने के पांच दिन बीत जाने के बावजूद कथित रूप से प्रताड़ित करने वाली तीन वरिष्ठ छात्राओं की पहचान की जानी बाकी है और उन्हें पकड़ा जाना बाकी है. वहीं रुचिका को न्याय दिलाने की मांग को लेकर कई छात्र संगठनों, अभिभावकों और भाई-बहनों ने आंदोलन शुरू कर दिया है.