भुवनेश्वर. राजधानी भुवनेश्वर के बाहरी इलाके बालिपाटना क्षेत्र के सिसिलो गांव के पास गुरुवार को एक युवक का शव खेत में मिला. मृतक की पहचान गांव के आशीष ओझा के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों से सूचना मिलने पर बालिपाटना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की.
