ब्रह्मपुर. गजपति जिले के मोहना क्षेत्र के नारायण नगर स्थित एक चाउमीन फैक्ट्री में बुधवार देर रात गैस रिसाव के कारण दम घुटने से तीन मजदूरों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान मोहना थानांतर्गत कम्पागुड़ा निवासी सुनील दलई और प्रभाकर दलई तथा ब्रह्मपुर निवासी अरुण साहू के रूप में बतायी गयी है. बताया गया है कि बीती रात चाउमीन को सुखाने वाली मशीन से बाहर निकलने के बाद वे सो गये. इससे उनका दम घुटने लगा. सुबह दरवाजा नहीं खोलने पर स्थानीय लोगों ने दमकल को सूचना दी. दमकल कर्मियों ने फैक्ट्री का दरवाजा तोड़ा और उन्हें मोहना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले गये, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही मोहना थाने की पुलिस ने उनके शव को जब्त कर लिया है और पोस्टमार्टम के लिए ब्रह्मपुर के एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
Check Also
बड़े बनने के लिए बड़े सपने देखना भी जरूरी – मोहन माझी
बच्चों से कहा-सपनों का कैनवास जितना बड़ा होगा, चित्र का आकार भी उतना ही बड़ा …