-
रश्मिरेखा की मौत के बाद मानसिक रूप से परेशान था संतोष – मां
भुवनेश्वर. टेली-सीरियल अभिनेत्री रश्मिरेखा ओझा की आत्महत्या के एक पखवाड़े बाद उनके पूर्व लिव-इन पार्टनर संतोष पात्र ने भी आत्महत्या कर ली है. राउरकेला स्थित अपने आवास पर कथित तौर पर उन्होंने आत्महत्या की है. पात्र राउरकेला के बसंती कॉलोनी में अपने घर के अंदर फंदे से लटके पाये गये. सूचना मिलते ही उदितनगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इससे पहले रश्मिरेखा 18 जून को भुवनेश्वर में नयापल्ली पुलिस सीमा के तहत गड़साही इलाके में अपने घर पर पंखे से लटकी हुई पाई गई थीं. उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि उसने आत्महत्या की है. अभिनेत्री की मौत के सिलसिले में कमिश्नरेट पुलिस ने पहले उनके साथ पूछताछ की थी. इधर, उदितनगर पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. एक पड़ोसी ने कहा कि हमने संतोष को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वह एक सुंदर युवा साथी था. उनके निधन से हमें गहरा दुःख हुआ है. उदितनगर पुलिस थाने में मृतक के चाचा रमाकांत ने कहा कि हमें संतोष के आत्महत्या करने के इरादे के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. संतोष के बेडरूम से अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था. इस बीच, संतोष की मां ने बताया कि रश्मिरेखा की मौत के बाद संतोष मानसिक रूप से परेशान था और आत्महत्या करने की कोशिश कर रहा था. किसी तरह हम उसे दिलासा देकर जिंदा रख पाये. हालांकि, वह पुलिस स्टेशन से लौटने के बाद रश्मिरेखा की मौत पर चिंतित रहा और आखिरकार उसने कठोर कदम उठाया. ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि पुलिस द्वारा पूछताछ के बाद संतोष काफी मानसिक दबाव में था जिसके कारण उसने आत्महत्या कर ली. रश्मिरेखा की मौत के बाद उनके पिता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि संतोष ने रश्मिरेखा की हत्या की है.